message from
mrs sheel
As we approach the summer break, the childlike excitement is all pervasive!!!
It's a time when we at St.Columba's, wish that our students and their families stay safe and bond like never before.
Keeping in mind several requests from parents, during interactions lately, we have tried to strike a balance between academic revision for PA1 and fun filled activities!!! There is a week by week capsule lined up for you.
Please visit the last post on all your regular blogs for an update on the holiday homework. Please note that the submission for these assignments will be when the session resumes in July!!
Wishing you happy and fun filled holiday!!!
- 25 मई से 26 जून तक
- कबीर के दोहों को कंठस्थ करें
- पढ़ाये गए सभी पाठों व कविताओं की पुनरावृति कीजिये व प्रशोत्तर याद कीजिये
- प्रतिदिन हिंदी समाचार पात्र व पुस्तक पढ़ें और पठन-पाठन कार्य को मज़बूत करें
- हिंदी लिखने का रोज़ कॉपी में अभ्यास कीजिये
सप्ताह 1 - 25 मई से 29 मई
1 . ग्रीष्मवकाश में अपने माता-पिता के दैनिक कार्यों में मदत करके अपने ज़िम्मेदारी पूरी कीजिये व ऐसा करके क्या अनुभव हुआ 100 से 150 शब्दों में A 4 शीट पर लिखें।
2 . सुन्दर व रंगीन विज्ञापन 40 से 50 शब्दों में A 4 शीट पर तैयार कीजिये -
क - पर्यावरण जागरुकता के लिए विज्ञापन
ख - आप अपने एक फ्लैट को किराये पर देना चाहते हैं। उसका उल्लेख करते हुए आकर्षण विज्ञापन बनाइये।
ग - जल संरक्षण का विज्ञापन।
सप्ताह 2 - 1st जून से 5 जून
निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में एक अनुछेद लिखिए :-
क) आधुनिक जीवन – शैली एवं बढ़ती स्वास्थ्य समस्याएँ
संकेत–बिंदु– आधुनिक युग एवं अव्यवस्थित जीवन शैली, आचार–विचार, जीवन मूल्यों आदि में अंतर, बदलता परिवेश, समय की कमी, कार्य की अधिकता एवं भौतिक साधन जुटाने की होड़, उच्च रक्तचाप, शुगर, मोटापा आदि से पीड़ित, इससे बचने के उपाय।
(ख) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
संकेत बिंदु – कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई भारतीय समाज का कलंक, कन्याओं के प्रति समाज की दूषित सोच, इसके कारण, बेटी को बिल्कुल बेटे की तरह मानने, पालने तथा पढ़ाने की सोच विकसित हो, इस दिशा में सरकारी प्रयासों का उल्लेख, बेटा–बेटी को एक समान मानने का संकल्प।
(ग) बूढ़े माता–पिता के लिए वृद्धाश्रम क्यों?
संकेत बिंदु– एकल परिवार की अपनी दीवारों तक सिमटती सोच, माता–पिता को भी उपयोगी–अनुपयोगी की श्रेणी में रखने वाला उपयोगितावादी दृष्टिकोण, भागमभाग भरा जीवन, संस्कारों की कमी, संवेदनहीनता, माता–पिता को खुद से जोड़े रखने का आह्वान आदि।
रचना के आधार पर वाक्य-रूपांतरण
1. मिश्र वाक्य में बदलिए-
1.
रहीम कोलकाता पहुँचकर तुम्हें फ़ोन ज़रूर करेगा।
2.
गांधी जी सदाचरण को धर्म का स्पष्ट चिह्न माना करते थे।
3.
कवि-सम्मेलन में हास्य कविताएँ सुनकर श्रोता हँसते-हँसते लोट-पोट हो गए।
4.
व्यापार चलाने के लिए ईमानदार बनो।
5.
घायल होने के कारण वह अगले मैच में नहीं खेल सकेगा।
2. संयुक्त वाक्य में बदलिए-
1.
आज का मैच ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से कोई एक खेलेगा।
2.
अध्यापक जी ने निबंध लिखवाकर प्रश्नोत्तरी करवाई।
3.
बाइक ख़राब होने के कारण वे समय पर दफ़्तर नहीं पहुँच सके।
4.
काफ़ी दिनों बाद वर्षा होते देख किसानों के चेहरे खिल उठे।
5.
वह परिश्रमी होने के साथ-साथ ईमानदार भी है।
3. सरल वाक्य में बदलिए-
1.
यदि तुम साथ होते, तो मैं भी मैच देखने चल सकता था।
2.
बादल घिरे और मौसम सुहाना हो गया।
3.
जो बच्चे सभ्य होते हैं, उन्हें सभी से सम्मान मिलता है।
4.
वर्षा हुई इसलिए हम स्कूल नहीं जा सके।
5.
जहाँ चाह होती है, वहाँ कोई-न-कोई राह निकल ही आती है।
सप्ताह 3 - 8th जून से 12 जून
मुहावरे
विशेष - बोर्ड परीक्षा में आपको कोष्ठक यानी ब्रेकेट में मुहावरे का पहला शब्द नहीं दिया जाएगा। यहाँ केवल आपके अभ्यास हेतु ऐसा प्रयोग किया जा रहा है। आप इन मुहावरों को आत्मसात करने के लिए मौखिक रूप में इन्हें अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
कोष्ठक में दिए शब्द से शुरू उपयुक्त मुहावरे का प्रयोग करके रिक्त स्थान भरिए-
1. राजन ने इस बार पढ़ाई में …….………………लगाया, इसी कारण वह कक्षा में प्रथम आ सका। (एड़ी….)
2. कठिन प्रश्नपत्र देखकर विद्यार्थियों को …….…………जाता है। (दाँतों….)
3. उसकी बातों पर बिलकुल भरोसा मत करना, उसमें चालाकी…….………………है। (कूट….)
4. यदि हम सब एकजुट होकर बुराइयों के खिलाफ़ …….………………, तो समाज में सुधार लाया जा सकता है। (आवाज़….)
5. कुछ बच्चे अपनी हरकतों से अपने माता-पिता की …….…………………किए रहते हैं।(नाक…)
6. शातिर चोर पुलिस की …….…………………….……………… हवालात से फ़रार हो गया। (आँखों….)
7. बिना परिश्रम किए किसी विषय में अच्छे अंक लाना…….…………………जैसा है और ऐसा बार-बार नहीं हो सकता। (अंधे….)
8. हमारे वीर सैनिक …….…………………….………………रखकर देश की हिफ़ाज़त करते हैं। (जान….)
9. सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमानों को तोड़ना किसी …….…………………….के वश की बात नहीं है। (ऐरे….)
10. ठोकरें खाने पर हर किसी के …….……………आ जाते हैं। (होश….)
11. हमारे वीर सैनिकों ने अनेक आतंकवादियों का ……………………करके लोगों को भयमुक्त जीवन प्रदान किया है। (काम….)
12.रिश्वत लेते रँगे हाथों पकड़े जाने पर भ्रष्ट इंस्पेक्टर के चेहरे पर …….…………………….लगीं। (हवाइयाँ….)
13.स्वादिष्ट पकवान देखकर किसी के भी …….…………आ सकता है। (मुँह….)
14.नटखट बच्चे अध्यापक/ अध्यापिका की अनुपस्थिति में …….…………………….लेते हैं। (आसमान….)
15. अपना नाम पुरस्कार हेतु चुने जाने पर उसकी …….…………………… न रहा। (ख़ुशी…)
औपचारिक पत्र
1.
प्रवासी मज़दूरों की सहायता के लिए विद्यालय के छात्रों से धन एवं कपडे एकत्रित करने की अनुमति के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
2.
स्वस्थ्य अधिकारी को अपने मोहल्ले की गंदगी के बारे में बताते हुए पात्र लिखिए।
3.
कुछ दिनों से आपके क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगे हैं। उसकी रोकथाम के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिए।
सप्ताह 4 - 15th जून से 19 जून
मुहावरे
1.
छोटे भाई को पढ़ाई-लिखाई …….……………नहीं सुहाती थी। (फूटी….)
2.
उनकी रचनाओं में कमी निकालना तुम्हारे लिए …….…………………….होगी क्योंकि वे तब से स्तरीय रचनाएँ लिख रहे हैं, जब तुम्हारा जन्म भी नहीं हुआ था।एक युवा कवि ने अपने मित्र को सही सलाह देते हुए कहा। (छोटा….)
3.
आज बच्चों को खेल के मैदान तक भेजना सचमुच …….……………………. है।(टेढ़ी…)
4.
आजकल के बच्चों को काबू में रखना माता-पिता व अध्यापकों के लिए …….……………………. होता जा रहा है।(बूते…)
5.
किसी भी लक्ष्य को पाना इतना आसान नहीं होता, इसके लिए बहुत…….……………पड़ता है।(ख़ून…)
6.
जब तक व्यक्ति खुद नहीं कमाता, तब तक उसे …….…………………….चलता।(आटे)
7.
हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहने से कुछ नहीं होगा, सफलता प्राप्त करने के लिए……………………पड़ता है।(आकाश)
8.
जागरूक लोग समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ़ …………………… हैं।(आवाज़)
9.
मॉल में अपने प्रिय अभिनेता को देखने के लिए लोग घंटों तक……………….रहे।(बाट)
10.
अपने जीवन-लक्ष्य को प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं, इसके लिए ……………पड़ता है।(रात)
11.
एकाएक साँड़ को सामने देख किसी के भी ………………………सकते हैं।(प्राण/होश)
12.
रानी लक्ष्मीबाई सहित हमारी कई वीरांगनाओं ने अंग्रेज़ों को ………………दिए थे।(लोहे)
13.
कामचोर लोग किसी को भी…....सुहाते थे।(फूटी)
14.
हिंदी में सौ में से सौ अंक लाना किसी …….बस की बात नहीं है, इसके लिए…...पड़ता है ।(ऐरे) (एड़ी)
15.
एक बार दौड़ में वह प्रथम क्या आ गया, उसे तो बहुत ....................है। (दिमाग़)
सूचना
1.
आपका नाम मोहन है। विद्यालय के पुस्तकालय से आपने मुंशी प्रेमचंद की “गोदान” पुस्तक जारी करवाई थी , परन्तु वह पुस्तक विधालय में गुम हो गयी। इस सम्बन्ध में सूचना लिखिए।
2.
आपका विधालय अवकाशमें राजस्थान की यात्रा का आयोजन कर रहा है .इस यात्रा सेसम्बंधित सूचना तैयार कीजिये .
3.
समाचार पत्र में नाम परिवर्तन हेतु सुचना तैयार कीजिये .
सप्ताह 5 - 22 जून से 26 जून
सभी कार्य शीट पर करिये .
खुश रहिये, स्वस्थ रहिये !
धन्यवाद् !
No comments:
Post a Comment