पुनःअभ्यास
प्रिय छात्रगण !
सप्ताह भर हमने साहित्य व व्याकरण के विषयों की जानकारी प्राप्त की ,आज उनका पुनःअभ्यास करेंगे
अब तक पढ़ाये गये विषय थे
1-डायरी का
एक पन्ना
2-शब्द और
पद
3-मुहावरे
डायरी का एक पन्ना में आये मुहावरे
करेंगे आप व्याकरण दर्शिका से उनके अर्थ खोज कर लिखें
1-अमर दिन
होना
2-टूट जाना
3-आँख मिची जाना
4-ठंडा पड़ना
5-बात निराली
होना
6-कलंक धुलना
पद किसे कहते
हैं? एक उदहारण दें
निर्देश
यह प्रश्न
आप हिंदी साहित्य में करेंगे
डायरी का
पन्ना पाठ के आधार पर बतायें कि लेखक ने आज
के दिन को अपूर्व क्यों माना ?
गृह कार्य पृष्ठ ७६ प्रश्न १ ( हिंदी साहित्य
में करें) चित्र चिपकाएं और ३ -३ वाक्य लिखिए
अब हम १ अप्रैल
को मिलेंगे नए समय पर जिसकी सुचना दे दी जाएगी
किसी भी तरह
की असुविधा होने पर संपर्क करे।
खुश रहें सुरक्षित रहें